Gaurikund Landslide: दो लोगों के शव बरामद, 16 का चल रहा सर्च अभियान 

Gaurikund Landslide: दो लोगों के शव बरामद, 16 का चल रहा सर्च अभियान 

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। गौरीकुंड के भूस्खलन में लापता 18 लोगों में से दो का शव आज शनिवार को बरामद हुआ है।  एक महिला का शव और युवती का शव है। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 3 अगस्त को रात में गौरीकुंड डाटपुल के पास भारी भूस्खलन के चलते हाईवे किनारे स्थित तीन दुकानें भी बह गई और साथ ही 23 लोग उसमें बह गए थे। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।  

वहीं गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।

 
मलबे की चपेट में आई कार, 5 लोगों की  दर्दनाक मौत 

बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा हादसा हो गया। मलबे में कार दबने से अंदर मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को क्षतिग्रतस वाहन के अंदर से 5 शव बरामद किए गए। राजमार्ग का 80 मीटर से अधिक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त है। इस कारण दूसरे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है। 

शुक्रवार सुबह छह बजे से ही राजमार्ग पर भूस्खलन प्रभावित हिस्से में मलबा सफाई का काम शुरू हो गया था। दोनों तरफ से जेसीबी मशीनों से मलबे के साथ भारी बोल्डरों को तोड़कर साफ किया जा रहा था। शाम पांच बजे मलबा हटाते समय एक वाहन भी दिखाई दिया। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने प्रभावित हिस्से में रेस्क्यू शुरू करते हुए मलबे की सफाई कर वाहन को निकाला। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार के अंदर से पांच शव बरामद गए।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: पहाड़ में वेल्डिंग करने वाला वेल्डर बना स्मैक का सौदागर
 

 

 

 

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’