गंगा कैनाल में पूरा पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसानों ने शुरू किया धरना
श्रीगंगानगर। पंजाब से गंग कैनाल में निर्धारित हिस्से के अनुसार इस महीने पानी नहीं मिलने पर किसानों ने आज गुरुद्वारा सिंह सभा में बैठक करने के पश्चात कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक नहर में पूरा पानी स्थाई रूप से नहीं दिया जाता तब तक धरना चलेगा। रोजाना किसान धरने पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें - बिहार से 2024 में खत्म हो जाएगी भाजपा : सीएम नीतीश कुमार
वार्ता में जिला कलेक्टर अंशदीप सिंह ने आश्वासत किया कि वह सिंचाई विभाग के सचिव सुबोध अग्रवाल से बातचीत करने के अलावा सांसद निहालचंद मेघवाल के मार्फत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री तथा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) तक पानी की कमी की बात को पहुंचा रहे हैं लेकिन किसानों ने दो टूक शब्दों में कहा कि वे आज से ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गंग कैनाल में बीबीएमबी ने अगस्त महीने में 2800 पानी का हिस्सा निर्धारित किया है, लेकिन पिछले 10 दिनों से 1100- 1200 क्यूसेक पानी ही मिल रहा है। इससे गंग कैनाल सिस्टम की सभी नहरों को रेगुलेशन के मुताबिक नहीं चलाया जा पा रहा। पानी नहीं मिलने से नरमा और अन्य फसलें प्रभावित हो रही हैं।
प्रवक्ता ने संतवीरसिंह मोहनपुरा मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गंगनहर में जब तक 2800 क्यूसेक शेयर के मुताबिक पानी पूरा नहीं दिया जाता तथा उपरोक्त सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक जिला कलेक्ट्रेट के गंगासिंह चौक पर किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धरने के दौरान गांव गांव जाकर तथा सोशल मीडिया द्वारा किसानों को उपरोक्त मांगों के संबंध में अवगत करवाया जाएगा। फिर एक दिन तय करके गंगा सिंह चौक पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - झारखंड : माओवादियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के एक जवान की मौत, दूसरा घायल