मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

मणिपुर मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली।  नयी दिल्ली 11 अगस्त (वार्ता) मणिपुर में जारी हिंसा पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे और आम आदमी पार्टी के सदस्यों संजय सिंह एवं राघव चढ्ढा के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही शुक्रवार राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।

ये भी पढ़ें - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर हंगामा, कार्यवाही 12.30 बजे तक स्थगित

सभापति जगदीप धनखड़ ने भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर धन विधेयक माने जाने वाले केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) संशोधन विधेयक 2023 और एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) संशोधन विधेयक 2023 को विपक्षी सदस्यों की गैर मौजूदगी में बगैर किसी चर्चा के ध्वनिमत से पारित करा कर लोकसभा को लौटा दिया। इसी दौरान विपक्षी सदस्य मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर वाकआउट किया।

इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चढ्ढा को सदन के सदस्यों के कथित फर्जी हस्ताक्षर के मामले में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित करने का प्रस्ताव किया और इसके साथ ही उन्होंने इसी पार्टी के निलंबित सदस्य संजय सिंह के निलंबन को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट मिलने तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव किया जिसको सदन ने विपक्ष की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से अनुमोदित कर दिया।

इसके बाद श्री धनखड़ ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा करते हुये कहा कि इस ऊपरी सदन में सदस्यों के आचरण को देश की 130 करोड़ आबादी देखती है। हमें मर्यादित व्यवहार करना चाहिए। मानसून सत्र के शुरू होने के दिन से ही विपक्षी सदस्य मणिपुर मामले पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे थे लेकिन सभापति ने इस मामले में सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा नियम 176 के तहत दिये गये नोटिस पर चर्चा को स्वीकार कर लिया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगभग पूरे सत्र में सुचारू तरीके से नहीं चली।

हालांकि दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे पर बेहत कड़ा रूख अख्तियार करने वाले विपक्षी सदस्य सदन में मौजूद रहे और उस दिन कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चली थी। सत्र के दौरान जन विश्वास विधेयक, जैव विविधता विधेयक, डिजिटल डेटा संरक्षण विधेयक जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयक विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ही पारित किये गये।

इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य आयुक्त सेवा एवं शर्तें संशोधन विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया। सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर हिंसा को लेकर हंगाम कर रहे आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह को अनुचित आचरण के कारण 24 जुलाई को सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।

इस सत्र में मणिपुर मामले पर चर्चा की मांग करने वाले विपक्षी सदस्यों ने एक दिन काले कपड़े पहनकर आये थे। टमाटर की बढ़त कीमतों के बीच आम आदमी पार्टी के सदस्य सुशील कुमार गुप्ता महंगाई की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से टमाटर का माला पहन कर सदन में आये थे जिस पर सभापति ने काफी नाराजगी जतायी थी। 

ये भी पढ़ें - चंद्रशेखर राव पर संसद में भाजपा नेता की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी, BRS ने ओम बिरला से पूछा- वह सांसद के खिलाफ क्या करेंगे कार्रवाई ?