अमरोहा: जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
पति की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

अमरोहा, अमृत विचार। निजी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के 15 घंटे बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाकर शांत कराया। पति द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव चक्कालीलेट निवासी किसान रविंद्र सिंह ने गर्भवती पत्नी सोनी को प्रसव पीड़ा होने सात अगस्त को जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में सोनी ने सिजेरियन ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया। शारीरिक रूप से कमजोर नवजात को एनआईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था, लेकिन बच्ची की मौत हो गई।
इसके कुछ घंटे बाद सोनी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह अस्पताल स्टाफ से मिली जानकारी पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया।
परिजनों का कहना था कि जब जच्चा-बच्चा की हालत में सुधार नहीं था तो डॉक्टर को बताना चाहिए था। लापरवाही से ही पहले नवजात और फिर जच्चा की मौत हुई है। सीओ सतीश चंद पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : देश की आजादी की जंग का जामा मस्जिद से है विशेष नाता