'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर मध्यप्रदेश बनाएगा इतिहास, 100 घंटे बिना रुके सेमिनार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे होने पर मध्यप्रदेश में एक अनूठे प्रयोग के माध्यम से लगभग 100 घंटे तक 100 वक्ता लगातार इस कार्यक्रम के विविध विषयों पर वक्तव्य देंगे। प्रदेश में टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी रिचर्स सेंटर द्वारा ये अनूठा प्रयोग किया जा रहा है।
इस संबंध में आज सेमिनार के संयोजक डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं आयोजन समिति की कोर कमेटी के सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अजातशत्रु श्रीवास्तव, भोपाल बाल कल्याण समिति की चेयरमैन जाग्रति सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूर्ण होने पर देश और विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर लगातार 100 घण्टे तक मन की बात के विविध विषयों पर व्यक्तव्य देगे। इसे 100 श्रोता सुनेंगे। हर एक वक्ता के सामने नए 100 श्रोता होंगे।
उन्होंने दावा किया कि ये सेमिनार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए पंजीकरण हो चुका है। आयोजकों ने बताया कि आयोजन में सामाजिक जागरुकता के लिए 100 संकल्प भी लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-