गेमिंग मंच ‘हाइक’ ने 55 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

गेमिंग मंच ‘हाइक’ ने 55 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के फैसले के बाद इस क्षेत्र से जुड़े मंच ‘हाइक’ ने अपने करीब 55 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का पांचवां हिस्सा है। हाइक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कविन भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘करीब 55 लोग हटाए गए हैं जिनमें से 24 अस्थायी कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें - मिनी ऑल इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, कीमत 55 लाख रुपये

यह कर्मचारियों की कुल संख्या का करीब 22 प्रतिशत है। हमारा कारोबार बेहतरीन स्थिति में है लेकिन जीएसटी में 400 प्रतिशत का उछाल हमारे लिए बड़ा झटका है।’’ मित्तल ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने से पड़ने वाले असर को कुछ हद तक कंपनी बर्दाश्त करेगी और इसी वजह से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है।

हाइक मंच की समूची टीम वेब 3 गेमिंग मंच रश गेमिंग यूनिवर्स के विकास से जुड़ी हुई है। कंपनी करीब 52 लाख मासिक उपयोगकर्ताओं की मौजूदगी का दावा करती है। इसने विजेता राशि के तौर पर सालाना 30.8 करोड़ डॉलर की रकम वितरित की है।

इसके पहले मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने अपनी भारतीय इकाई के आधे कर्मचारियों यानी करीब 350 लोगों की छंटनी की घोषणा की थी। वहीं क्विजी जैसे छोटे आकार के गेमिंग स्टार्टअप ने अपना कारोबार समेटने की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें - यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आरबीआई ने पेमेंट को लेकर किया ये ऐलान

ताजा समाचार

सुलतानपुर में Highway पर ट्रक की टक्कर से बस के चालक और परिचालक की मौत, दो अन्य घायल
कंगना रनौत बोलीं-जिन निर्देशकों के साथ काम किया, उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार
सुबह निकला कोहरा...दोपहर में धूप: कानपुर में सर्दी का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए क्या है अनुमान
शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!