गेमिंग मंच ‘हाइक’ ने 55 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

गेमिंग मंच ‘हाइक’ ने 55 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता 

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के फैसले के बाद इस क्षेत्र से जुड़े मंच ‘हाइक’ ने अपने करीब 55 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। यह कंपनी के कुल कार्यबल का पांचवां हिस्सा है। हाइक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कविन भारती मित्तल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘करीब 55 लोग हटाए गए हैं जिनमें से 24 अस्थायी कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें - मिनी ऑल इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, कीमत 55 लाख रुपये

यह कर्मचारियों की कुल संख्या का करीब 22 प्रतिशत है। हमारा कारोबार बेहतरीन स्थिति में है लेकिन जीएसटी में 400 प्रतिशत का उछाल हमारे लिए बड़ा झटका है।’’ मित्तल ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने से पड़ने वाले असर को कुछ हद तक कंपनी बर्दाश्त करेगी और इसी वजह से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जा रही है।

हाइक मंच की समूची टीम वेब 3 गेमिंग मंच रश गेमिंग यूनिवर्स के विकास से जुड़ी हुई है। कंपनी करीब 52 लाख मासिक उपयोगकर्ताओं की मौजूदगी का दावा करती है। इसने विजेता राशि के तौर पर सालाना 30.8 करोड़ डॉलर की रकम वितरित की है।

इसके पहले मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने अपनी भारतीय इकाई के आधे कर्मचारियों यानी करीब 350 लोगों की छंटनी की घोषणा की थी। वहीं क्विजी जैसे छोटे आकार के गेमिंग स्टार्टअप ने अपना कारोबार समेटने की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें - यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आरबीआई ने पेमेंट को लेकर किया ये ऐलान

ताजा समाचार

प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का दर्शन कराएगा यूपी राज्य पवेलियन: सीएम योगी
Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती
इटावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, एक की मौत...आठ लोग घायल
अमेरिकी पत्रिका ने नीरज चोपड़ा को 2024 का सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी करार दिया 
IMD 150 Years Celebration: भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देश आएंगे एक साथ, IMD समारोह में 'अविभाजित भारत' के मेहमान आमंत्रित
Bareilly: कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता पर झोंका फायर, आरोपियों को पकड़कर पीटा...गिरफ्तार