लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, जानिए क्या कुछ कहा?
नई दिल्ली। आज केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आखिरी दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब दे रहे हैंऔर उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इससे पहले दो दिन 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई।
बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में मणिपुर की पूरी तस्वीर साफ तौर पर रखी और कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
07: 05 PM
पीएम मोदी ने कहा कि 'अगर इन्होंने मणिपुर पर चर्चा की गृह मंत्री की बात पर सहमति दिखाई देती थी तो विस्तृत चर्चा हो सकती थी। विस्तार से जब इन्होंने बात रखी तो पता चला कि ये लोग कैसा झूठ फैलाते हैं, कितना पाप फैला रखा है। मणिपुर की स्थिति पर देश के गृह मंत्री ने बड़े धैर्य से और राजनीति के बिना सारे विषय को विस्तार से समझाया। उसमें देश की जनता को जागरूक करने का प्रयास था। मणिपुर की समस्या के लिए रास्ते खोजने का प्रयास था।'
मणिपुर पर अदालत का फैसला आया। अब अदालतों में क्या हो रहा है, ये हम जानते हैं। उसके पक्ष-विपक्ष में स्थिति बनी। कई परिवारों को मुश्किल हुई। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए। यह अपराध अक्षम्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए हम भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार से प्रयास चल रहे हैं, निकट भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर फिर एक बार नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर के लोगों से भी आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं। वहां की माताओं, बहनों, बेटियों से कहना चाहता हूं- देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकाल लिया, वहां शांति की स्थापना होगी। मणिपुर फिर विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ेगा। प्रयासों में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी।
06: 59 PM
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर को लेकर जो सदन में कहा गया उससे लोगों को बड़ी ठेस पहुंची हैं। सत्ता के बिना लोगों का ऐसा हाल हो जाता है? सत्ता के बिना लोग जी नहीं पाते हैं? पता नहीं क्यों कुछ लोगों को भारत माता की हत्या होती नजर आ रही है। ये वे लोग हैं जो कभी संविधान की हत्या की बात करते हैं। मैं हैरान हूं कि ये बोलने वाले कौन लोग हैं। विभाजन की विभिषिका, पीड़ादायक दिवस आज भी हमारे सामने उस दर्द को लेकर आता है। ये वो लोग हैं जिन्होंने मां भारती के तीन-तीन टुकड़े कर दिए। जब मां भारती की जंजीरों को तोड़ना था तब इन लोगों ने भुजाएं काट दी।'
06: 45 PM
मणिपुर को लेकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में अनेक लोगों ने अपने स्वजन खोए हैं, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुआ है जो अक्षम्य है; दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर भरपूर प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति पर गृहमंत्री ने विस्तार से, धैर्य से अपनी बात रखी।
उन्होंने सारे विषय को विस्तार से समझाया। सरकार और देश की चिंता को सामने रखा। उसमें देश की जनता को जागरूक करने का प्रयास था, उसमें जनसामान्य को शिक्षित करने का प्रयास था। मणिपुर में अदालत का फैसला आया, अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ।
महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है। यह सदन आपके साथ है। हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे। मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।'
06: 40 PM
मैं देश के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि निकट भविष्य में मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा, मणिपुर एक बार नये आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र
06: 36 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।
06: 31 PM
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज'कुछ बातें समय पर कहने का अवसर मिलता है। इत्तेफाक देखिए। कल यहां दिल से बात करने की बात कही गई थी। उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे पीएम मोदी ने कहा कि 'कुछ बातें समय पर कहने का अवसर मिलता है। इत्तेफाक देखिए। कल यहां दिल से बात करने की बात कही गई थी। उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है, लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया। इनका मोदी प्रेम तो इतना जबर्दस्त है कि चौबीसों घंटे सपने में मोदी आता है।
अगर पानी पी लें तो कहते हैं कि मोदी को पानी पिला दिया। अगर मैं कड़ी धूप में भी चल पड़ता हूं और पसीना पोंछ देता हूं तो कहते हैं कि मोदी को पसीना ला दिया। इनके जीने का सहारा देखिए। एक गीत की पंक्ति है- डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना कि सारा ही बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बतला दे जरा ये डूबता फिर क्या करे। मैं कांग्रेस की मुसीबत समझता हूं। इनकी लूट की दुकान है, झूठ का बाजार है। इसमें नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टीकरण है, मन काले हैं, परिवारवाद के हवाले देश दशकों से हवाले है। तुम्हारी दुकान ने इमरजेंसी बेची है, बंटवारा बेचा है, सिखों पर जुल्म बेचे हैं। शर्म करो नफरत की दुकान वालों, तुमने सेना का स्वाभिमान बेचा है।
06: 23 PM
पीएम मोदी ने कहा कि इनकी मुसीबत ये है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा है। आपने NDA भी चुरा लिया और 'INDIA' के भी टुकड़े कर दिए I.N.D.I.A. करके। जरा डीएमके और कांग्रेस के लोग सुन लें। यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस के सहोयगी दल के तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री ने दो दिन पहले ही कहा है इंडिया उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। उनके मुताबिक तमिलनाडु तो भारत में है ही नहीं। आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु वो प्रदेश है, जहां हमेशा देशभक्ति की धाराएं निकली हैं। जिस राज्य ने हमें राजा जी दिए, कमाराज दिए, एनजीआर, कलाम दिए। आज तमिलनाडु से ये स्वर सुनाई दे रहे हैं।'
06: 17 PM
मोदी ने कहा कि कश्मीर दिन-रात जल रहा था, लेकिन कांग्रेस को कश्मीर के आम नागरिकों पर नहीं, हुर्रियत पर विश्वास करते थे। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, एयर स्ट्राइक किया। इन्हें भारत की सेना पर भरोसा नहीं था, दुश्मन के दावों पर भरोसा था। दुनिया में कोई भारत पर अपशब्द कहे, तुरंत उसे पकड़ लेते हैं। ऐसी मैग्नेटिक पावर इनके पास है। भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हैं। मिट्टी के ढेले जितनी भी जिसकी कीमत न हो, ऐसी बातों को तवज्जो देना कांग्रेस की फितरत रही है।
06: 14 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।
For us, Northeast is a part of our body. The people of Northeast are not responsible for this situation… but Congress's rule is the origin of all the troubles plaguing Northeast, says PM @narendramodi in #LokSabha #NarendraModi #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia pic.twitter.com/qP2uoQ8MjR
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
06: 08 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने संवेदना व्यक्त नहीं की क्योंकि आप लोग जश्न मना रहे थे। जश्न क्यों मना रहे थे क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे। दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को EV दिखाने के लिए कितना बड़ा मजबा लगाया था। आप (विपक्ष) जिसके पीछे चल रहे हैं उनको इस देश की ज़ुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है। पीड़ी दर पीड़ी यह लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए।
I'm surprised to see the kind of language used against #BharatMata . They talk about the death of democracy, institutions.
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
They broke Bharat Mata into 3 pieces, says PM @narendramodi in #LokSabha #NarenderaModi #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/nHuh4LCj0I
06: 01 PM
कांग्रेस को लेकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाई लेकिन इनका भारत के वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। इसीलिए भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है। इनको भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है। लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है। कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है।'
कहा कि देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में अनेक दशक लग गए हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस की आखिरी बार 1962 में जीत हुई थी। 61 साल से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस, पश्चिम बंगाल में आखिरी बार 1972 में जीत मिली थी। यूपी, बिहार और गुजरात कांग्रेस आखिरी बार 1985 में जीती थी। पिछले 38 साल वहां के लोगों ने कांग्रेस को कहा है नो कॉन्फिडेंस। त्रिपुरा में आखिरी बार 1988 में जीत मिली थी।
I want to assure the people of #Manipur that their state will once again return to the path of development and it will see the light of peace soon, says PM @narendramodi in #LokSabha #NarenderaModi #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/z09JPh5WMm
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 58 PM
विपक्ष के 'सीक्रेट वरदान' के तीसरे उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलआईसी की बात की। उन्होंने कहा, 'LIC के लिए क्या-क्या कहा गया था गरीबों के पैसे डूब रहे हैं। जितनी उतनी कल्पनाशक्ति थी, जितने उनके दरबारियों ने कागज पकड़ा दिया था, उतना बोल रहे थे। लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है।'
I want to tell everyone that the Opposition's alliance is a guarantee for corruption, appeasement, hatred, bankruptcy, and terrorism.
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
Only Modi can give a guarantee for making India the third-largest economy, says PM @narendramodi in #LokSabha
#NoConfidenceMotionDebate pic.twitter.com/Jl1BWIrPUd
05: 52 PM
कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत पर, भारत के सामर्थ्य पर कभी भी भरोसा नहीं रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
Their love for Modi is such that they even think about me even in their dreams, says PM @narendramodi in #LokSabha #NarenderaModi #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/NUnbvjFp94
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 51 PM
पीएम मोदी ने अब तक क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उस पर तीखा प्रहार करते हुए लोकसभा में बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों का यह अविश्वास प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए शुभ होता है।
उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के जरिये तय हो गया है कि जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और राजग को पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बहुमत देगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विधेयकों पर चर्चा में शामिल नहीं होकर विपक्ष ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
मोदी ने विपक्ष के पिछले अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘2018 में मैंने कहा था कि यह अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का शक्ति परीक्षण नहीं है, बल्कि उन्हीं (विपक्ष) का परीक्षण है। मतदान हुआ तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब हम (2019 में) जनता के पास गए, तो जनता ने भी इनके लिए पूरी ताकत के साथ अविश्वास घोषित कर दिया। राजग को भी ज्यादा सीटें मिलीं और भाजपा को भी ज्यादा सीटें मिलीं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।
आपने तय कर लिया है कि भाजपा और राजग पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़कर सरकार में फिर वापस आएं।’’ उन्होंने संसद के मौजूदा मानसून सत्र में हुए विधायी कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद में आदिवासियों, गरीबों, युवाओं के भविष्य से जुड़े इतने महत्वपूर्ण विधेयक पिछले दिनों पारित हुए, लेकिन विपक्ष की रुचि केवल राजनीति में है और उन्होंने इन पर चर्चा में शामिल नहीं होकर जनता से विश्वासघात किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘21वीं सदी का यह कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर देने वाला महत्वपूर्ण समय है, इस कालखंड का प्रभाव एक हजार साल तक रहने वाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। युवाओं को खुले आसामान में उड़ने का अवसर दिया है।
हम भारत की साख को नयी ऊंचाइयों पर ले गए। कुछ लोग देश की साख पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुनिया देश की साख को जान चुकी है।’’ मोदी के अनुसार, जब चारों ओर संभावनाएं हैं तो विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के आत्मविश्वास को तोड़ने का विफल प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, भारतीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत में अत्यंत गरीबी लगभग समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो दुनिया दूर से देख रही है, ये लोग यहां रहते हैं लेकिन इन्हें दिखाई नहीं देता है।’’
Congress likes 'parivarvaad', 'darbarvaad'; darbar system snatched rights of stalwarts like B R Ambedkar, Jagjivan Ram, Chandra Shekhar… Their Darbarwaad destroyed several leaders, says PM @narendramodi in #LokSabha #NarenderaModi #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia pic.twitter.com/Q1a9K1lrW2
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘शुतुरमुर्ग वाले रवैये’ का क्या किया जा सकता है। मोदी ने कहा, ‘‘आज देश में जो मंगल हो रहा है, चारों तरफ जय-जयकार हो रही है, काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर, यहां आकर आपने इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है। इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।’’
People of Tamil Nadu, West Bengal, U.P, Gujarat, Bihar, Tripura and Odisha have been declaring no-confidence in Congress for years, India has 'No-Confidence' against Congress, says PM @narendramodi in Lok Sabha
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
#NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister #NarenderaModi pic.twitter.com/xC6i5rmH2I
05: 45 PM
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का अनुमान है।
#Kashmir was burning in the fire of terrorism and they trust the Hurriyat and not the people of Kashmir. We did surgical strikes and air strikes but they questioned our forces, says PM @narendramodi in #LokSabha
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
#NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/e9HPtveuW4
05: 39 PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि WHO कहता है कि स्वच्छ भारत अभियान के जरिए तीन लाख लोगों की जिंदगी बची है। ये लोग हैं कौन? वही जो झुग्गी-झोपड़ी में जीने को मजबूर हैं। ये गरीब परिवार के लोग हैं। गांव में जीने वाले लोग हैं। वंचित तबके के लोग हैं, जिनकी जान बची है। यूनिसेफ ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं, लेकिन भारत की इन उपलब्धियों से कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ लोगों को अविश्वास है। जो सच्चाई दूर से दिख रही है, वह इन्हें यहां रहते नहीं दिख रही है।
In 1991, country was about to go bankrupt, but after 2014, India is among top 5 economies… It happened through hard work, reform, dedication, and immense planning, says PM Modi in #LokSabha. #MonsoonSession2023 #NoConfidenceMotionDebate@pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/KUqvGBKzuA
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 37 PM
विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में जनता का आत्म-विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की है। नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, आईएमएफ ने कहा है कि भारत में अत्यंत गरीबी लगभग समाप्त हो गई है: पीएम मोदी
“They tried to spread rumours about India's banking sector but the opposite happened and the net profit of public sector banks doubled, says PM @narendramodi in #LokSabha.#MonsoonSession2023 #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/RKc5LLWs8z
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 34 PM
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना। लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की... आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया। मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।
WHO analysed Swachh Bharat Abhiyan and stated that it helped save lives of three lakh people, Says PM @narendramodi in #LokSabha#MonsoonSession2023 @pmoindia #NoConfidenceMotionDebate #PrimeMinister pic.twitter.com/eVYg3RzGaz
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 31 PM
उन्होंने कहा कि सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की सूची में नाम ही नहीं था। 1999 में वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया। तब शरद पवार साहब ने नेतृत्व किया। 2003 में अटलजी की सरकार थी। सोनिया जी ने लीड ली, प्रस्ताव रखा। 2018 में खडगे जी थे, उन्होंने इसे आगे बढ़ाया, लेकिन इस बार अधीर बाबू का क्या हाल हो गया? उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया, ये तो कल अमित भाई ने बहुत जिम्मेदारी के साथ कहा कि अच्छा नहीं लग रहा है। आपकी उदारता थी कि समय समाप्त हो गया था, तब भी आपने उन्हें मौका दिया। लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना, इसमें ये माहिर हैं।
Opposition has proven time and again they value power more than the nation says PM @narendramodi during discussion on No-Confidence Motion in #LokSabha #MonsoonSession2023 #NoConfidenceMotionDebate @pmoindia #PrimeMinister pic.twitter.com/WlNEe8aKBL
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 29 PM
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है, खुले आसमान में उड़ने का हौसला और अवसर दिया है, हमने दुनिया में बिगड़ी साख को भी संभाला है और उसे नई ऊंचाइयों पर ले गये हैं।
"What kind of discussion have you done on this motion. I am seeing on social media....Centuries being scored here (treasury benches) and no-balls being bowled from there (opposition benches): PM Modi in Lok Sabha@PMOIndia #MonsoonSession2023 #NoConfidenceMotionDebate pic.twitter.com/QfMzKtBG4o
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05: 25 PM
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर देने वाला महत्वपूर्ण समय है, इस कालखंड का प्रभाव एक हजार साल तक रहने वाला है।
"In a way, Opposition's No Confidence has always been lucky for us. Today, I can see that you (Opposition) have decided that NDA and BJP will come back in 2024 elections with a grand victory, breaking all previous records, with the blessings of the people.@narendramodi pic.twitter.com/Jk4FuaHaQO
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05:18 PM
पीएम मोदी ने उन्होंने कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी।
"देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, मैं आज कोटि-कोटि नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।" #LokSabha में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री @narendramodi #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/1jVEcGWyuV
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023
05:09 PM
पीएम मोदी ने लोकसभा में भाषण शुरू कर दिया है। पीएम मोदी कहा कि सभी सदस्यों के विचार मुझ तक पहुंचते हैं। जनता ने सरकार पर विश्वास जताया है। पीएम मोदी ने नागरिकों का कोटी कोटी आभार व्यक्त किया।
"देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, मैं आज कोटि-कोटि नागरिकों का आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।" #LokSabha में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री @narendramodi #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/1jVEcGWyuV
— SansadTV (@sansad_tv) August 10, 2023