बुलंदशहर: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग पर्दाफाश करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल, अवैध चाकू बरामद किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के श्लोक कुमार ने बताया कि आज तड़के जब थाना सिकन्द्राबाद पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन और लोगों चैकिंग में मशगूल थी, तभी बिलसूरी पुल के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।

बाद में पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलों को ग्राम पिलखनवाली पुलिया के पास झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता सोफियान निवासी मौ. कटर रहमतखां थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ सोनू उर्फ दानिश निवासी एडीए कालोनी झन्कारी नगर थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़।

सरफराज उर्फ सानू निवासी मुल्लापाडा सिराजनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ के रूप में चिह्नित किया गया है।एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह दिल्ली, जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों में बेच कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।

थाना सिकन्द्राबाद पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मशगूल थी। तभी बिलसूरी पुल के पास से तीन शातिर वाहन चोरो को चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया बाद में पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो अन्य मोटरसाइकिलों को ग्राम पिलखनवाली पुलिया के पास झाड़ियों से बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता सोफियान निवासी मौ0 कटर रहमतखां थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ सोनू उर्फ दानिश निवासी एडीए कालोनी झन्कारी नगर थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़, सरफराज उर्फ सानू निवासी मुल्लापाडा सिराजनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ के रूप में चिह्नित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह दिल्ली, जनपद बुलन्दशहर व आस-पास के जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर चलते फिरते लोगो को सस्ते दामों में बेच कर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें -यूपी के सभी जिलों में 14 अगस्त को मनाया जायेगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

ताजा समाचार

कॉलेज में प्रोफेसर का गंदा खेल: सालों से छात्राओं का कर रहा था यौन शोषण, खुद ही बनाता था वीडियो, वेबसाइट पर करता था अपलोड
Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...