बंगाल के राज्यपाल आजकल दे रहे हैं खूब उपदेश, सुझाव उन्हें मंजूर नहीं: ममता बनर्जी

बंगाल के राज्यपाल आजकल दे रहे हैं खूब उपदेश, सुझाव उन्हें मंजूर नहीं: ममता बनर्जी

झाड़ग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस पर निशाना साधते हुए कहा,“हमारे राज्यपाल इन दिनों बहुत उपदेश दे रहे हैं और हम जो सुझाव देते हैं वह उन्हें मंजूर नहीं है।” तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कहा कि कुलपति पद के लिए पात्रता में प्रोफेसर के रूप में दस साल का अनुभव शामिल है।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री चाहें तो दो-तीन दिन में बुझ सकती है मणिपुर की आग : राहुल गांधी

उन्होंने हालांकि, कहा कि केरल के एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को अलिया विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। बनर्जी ने आरोप लगाया,“झारग्राम विश्वविद्यालय में अभी तक कोई कुलपति या रजिस्ट्रार नहीं है क्योंकि जैसे ही मैं फाइल भेजूंगी, राज्यपाल इस पद पर किसी भारतीय जनता पार्टी समर्थक को नियुक्त कर देंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से सिफारिश पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा,“जल्द से जल्द एक रजिस्ट्रार भेजा जाना चाहिए क्योंकि छात्रों को प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहे हैं। हम जल्द से जल्द झारग्राम विश्वविद्यालय में कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति करेंगे।”

बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल को विधानसभा में पारित विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहिए जो विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में मुख्यमंत्री की नियुक्ति की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि पहले के कानून ब्रिटिश शासन के दौरान वास्तविकता के अनुसार बनाए गए थे और उस समय केवल तीन विश्वविद्यालय थे जबकि अब 44-45 विश्वविद्यालय हैं।

बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल छात्रों से बात करते समय उनसे भ्रष्टाचार और दंगों के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने पूछा,“क्या यह राज्यपाल का कर्तव्य है?” बनर्जी ने कहा,“राज्यपाल का पद एक संवैधानिक पद है। संविधान ने उनकी भूमिका के लिए प्रावधान निर्धारित किए हैं और उन्हें ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन वह खुद को हर चीज में शामिल नहीं कर सकते।”

उन्होंने दोहराया,“वे बाहुबल के जरिए राज्य को नहीं खरीद सकते। उनका कहना है कि वह वही कर रहे हैं जो एक मुख्यमंत्री करता है। अगर ऐसा है तो उन्हें एक पार्टी बनानी चाहिए और चुनाव जीतना चाहिए। वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और जो चाहे कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें - CBI ने किया बैंक धोखाधड़ी के आरोपी को अमेरिका से कोच्चि पहुंचने पर गिरफ्तार 

ताजा समाचार

सांपों की तस्करी मामले में अदालत में पेश हुआ एल्विश यादव, 6 फरवरी को अगली सुनवाई
लुधियाना पश्चिम से AAP विधायक की गोली लगने से मौत, कई नेताओं ने जताया दुख 
मामा रास्ते में मारते है...बच्चों से मिलने नहीं देते, तीन साल से बिछड़ा हूं, सुसाइड नोट लिखकर कानपुर में युवक ने दी जान
Bareilly: आज होगी बारिश, सर्दी में भी प्रदेश में सबसे गर्म रहा जिला
कानपुर में लूट के बाद युवक की हत्या कर शव फेंका: जेब से पैसे गायब, आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवा मिली
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का करेंगे दौरा, AI एक्शन समिट में  लेंगे भाग...राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि