पाकिस्तान : पोलियो टीकाकरण दल की सुरक्षा कर रही पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

पेशावर। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में बुधवार को पोलियो टीकाकरण के लिए घर-घर अभियान के दौरान कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करा रहे पुलिस अधिकारियों पर बंदूकधारी हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी नासित शाह ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 27 लाख बच्चों को पोलिया दवा पिलाने के लिए सप्ताह भर चलने वाले अभियान के तीसरे दिन प्रांत के बन्नू जिले में यह हमला हुआ।
पुलिस के मुताबिक, किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान के पोलिया रोधी अभियान को नियमित रूप से हिंसा का निशाना बनाया जाता रहा है। पाकिस्तानी आतंकवादी अक्सर पोलियो दलों को निशाना बनाते हैं और पुलिस को उनकी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है।
ये भी पढ़ें:- नाइजर सेना ने की मंत्रियों की नियुक्ति, वार्ता से किया इनकार... जानिए पूरा मामला