अल्मोड़ा: अराजक तत्वों ने सरस्वती शिशु मंदिर में की तोड़फोड़

बैरती/अल्मोड़ा। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर महाकालेश्वर में गत दिवस अराजक तत्वों ने दरवाजा तोड़कर कम्प्यूटर एवं फर्नीचर तोड़ डाले। इस संबंध में प्रधानाचार्य ख्याली राम ने बताया कि अगले दिन विद्यालय पहुंचने पर उन्हें अराजक तत्वों की हरकत पता चली। अन्य कमरों के दरवाजे भी तोड़े गए।
शौचालय में भी तोड़ फोड़ की गई। घटना के बारे में चौखुटिया थाने में शिकायत करने के बाद दो पुलिस कर्मियों ने विद्यालय में मौका मुआयना किया। व्यवस्थापक कुन्दन बिष्ट, प्रबंधक देवेंद्र सिंह भंडारी एवं कोषाध्यक्ष मनोहर फुलारा, प्रधानाचार्य ख्याली राम तथा समस्त अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र इन अराजक तत्वों का पता लगाकर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
चौखुटिया के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शिशु मंदिर महाकालेश्वर में शरारती तत्वों द्वारा की गई तोड़ फोड़ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कोई भी सुराग मिलने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।