मेक्सिको में धार्मिक उत्सव के दौरान आतिशबाजी में हुए विस्फोट से दो लोगों की मौत, 10 घायल
By Moazzam Beg
On
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के त्लाक्सकाला प्रांत में एक धार्मिक उत्सव के दौरान आतिशबाजी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए। प्रांतीय सरकार ने रविवार को जारी बयान में कहा कि दुर्भाग्य से विस्फोट के कारण दो लोगों, एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विस्फोट शनिवार रात सैन बार्टोलोम तेनांगो शहर के एक चर्च में हुआ, जहां लोग धार्मिक उत्सव मना रहे थे। बयान में कहा गया है कि अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- पाकिस्तान की अदालत ने इमरान खान को अटक जेल नहीं, बल्कि अडियाला जेल भेजने का आदेश दिया था!