कोटद्वार: आयरन की गोली से बच्चे पड़े बीमार, उल्टी-दस्त से हालत हुई खराब 

कोटद्वार: आयरन की गोली से बच्चे पड़े बीमार, उल्टी-दस्त से हालत हुई खराब 

कोटद्वार, अमृत विचार। कोटद्वार स्थित नैनीडांडा ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 140 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट वितरित की गयी। अचानक 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। उल्टी, पेटदर्द और सिरदर्द की शिकायत से विद्यालय के प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी। बच्चों को 108 से धुमाकोट और नैनीडांडा के अस्पताल ले जाया गया। 40 बाकहों में से 10 बच्चों की हालात अधिक खराब बताई गई और उनको भर्ती करवाया गया।   

विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने बताया कि विद्यालय को स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के माध्यम से अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई के प्रथम सप्ताह में बच्चों के लिए आयरन फोलिक एसिड की दवाई उपलब्ध कराई गई थी। तब से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सप्ताह में एक दिन शनिवार को भूखे बच्चों को छोड़कर अन्य बच्चों को यह दवा दी जा रही थी। शनिवार को भी छह से 12 कक्षा तक के करीब 140 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोली दी गई। सबसे पहले एक बच्चे ने उल्टी होने की शिकायत की। उसके बाद एक के बाद एक करीब 40 बच्चों को पेटदर्द, सिरदर्द और उल्टी होने की शिकायत होने लगी।

खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय में बुलाया गया और इसके बाद 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में लाया गया। जिसमें चार बच्चों को धुमाकोट और छह बच्चों काे नैनीडांडा अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंच मचा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि बच्चों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आप ज्यादा पैसे खर्च करते हो?