प्रयागराज : अर्थोत्सव में छात्र–छात्राओं ने दिखाया हुनर, शिक्षकों ने की सराहना
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को अर्थोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र–छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। इस समारोह का शुभारंभ मेंबर ऑफ इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) सचिन अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उनके साथ विद्यालय की अध्यक्षा सोनू सिंह एवं प्राचार्या डॉ. सुजाता सिंह उपस्थित थीं।
इस मौके पर इकोनॉमिक इश्यू, टॉक रॉक्स, लोगो एंड पोस्टर डिज़ाइनिंग, न्यू बिज़नेस आईडिया, समेत कई विषयों पर प्रेजेंटेशन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों की प्रतिभाएं निखरती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने बच्चों को फेस्ट की प्रतियोगिता के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराने के साथ ही डीपीएस प्रयागराज के शैक्षिक वातावरण की सराहना करते हुए बच्चों को इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में लगभग दो दर्जन स्कूलों के छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्राइज़ ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें -अतीक के गढ़ में युवक पर बम से हमला, धुआं-धुआं हुआ इलाका - लोगों में दहशत