रामनगर: 13 फिट लम्बे अजगर ने बनाया बन्दर को निवाला
On

रामनगर, अमृत विचार। 13 फिट अजगर ने वनाया बन्दर को अपना निवाला बना लिया। भवानी गंज कुष्ठ आश्रम के समीप एक अजगर सांप ने अपनी भूख मिटाने के लिए बन्दर को अपना निवाला वना लिया तभी वहां मोजूद बंदरों ने आतंक मचा दिया जिस कारण वहां रहागीरो की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना पाते ही सर्पविशेषज्ञ चंद्र सैन अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँच गए।उनकी स्नेक सोसायटी की टीम ने अजगर सांप को किया सुरक्षित रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त कर ली। सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप ने जनता से अपील की है। कि अपने अपने घर के पास सांप सफाई रखें व फिनेयल का प्रयोग करते रहें ताकि सांप बिच्छू आदि घरो में प्रवेश न करें।