Manoj Bajpayee: 44वें डरबन फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी का सम्मानित, फिल्म जोरम के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी को साउथ अफ्रीका के 44वें डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जोरम के लिये बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 44वें डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मनोज वाजपेयी को फिल्म जोरम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
#Joram shines bright with the top two awards at the prestigious @DIFFest with the supremely talented @ManojBajpayee winning the Best Actor award and @PiyushPuty bagging the Best Cinematography award.@ZeeStudios_ @Mdzeeshanayyub @nakdindianfakir @Makhijafilm @nowitsabhi… pic.twitter.com/Pr2lP9S4lS
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 31, 2023
साथ ही फिल्म जोरम को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के लिए पीयूष पुती को ये सम्मान दिया गया है। फिल्म के निर्देशक देवाशीष माखीजा हैं।
यह फिल्म डरबन फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर फिल्म जोरम की टीम को बधाई दी है। फिल्म जोरम में जीशान अय्यूब ,तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे की भी अहम भूमिका है। फिल्म जोरम को जी स्टूडियोज और माखीजा फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें:- ‘जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वैश्विक कार्यवाही की आवश्यकता’: Shehbaz Sharif