‘जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वैश्विक कार्यवाही की आवश्यकता’: Shehbaz Sharif

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए समय पर संयुक्त वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है। पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन से दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों में से एक है।

 शहबाज ने गुरुवार को जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम के कारण पाकिस्तान तथा अन्य देशों में बाढ़ जैसे संकट के समय में उनके साथ खड़ा रहने और कठिन परिश्रम करने की अपील की।

 उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान जलवायु परिवर्तन की विभीषिका के कारण एक चौथाई पाकिस्तान बाढ़ में डूबा रहा और लाखों एकड़ में फैले फसलों की बर्बादी सहित बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए।

 उन्होंने जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार की ओर से उठाए गए कदम का उल्लेख किया और कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पुनर्वास और पुनर्निर्माण पर काम कर रही है।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की संघीय कैबिनेट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय अनुकूलन योजना 2023 को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें:- स्वीडन में ईरानी मूल की महिला ने कुरान की प्रति जलाई, बोली- सभी के सभी धर्मों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए

संबंधित समाचार