मुरादाबाद : 75 साल बाद मुख्य संपर्क मार्ग से जुड़ेगा दरियापुर गांव, लोगों को मिलेगी राहत

कवायद...रामगंगा नदी पर बनेगा पुल, परियोजना की स्वीकृति से 3000 ग्रामीण होंगे लाभांवित 

मुरादाबाद : 75 साल बाद मुख्य संपर्क मार्ग से जुड़ेगा दरियापुर गांव, लोगों को मिलेगी राहत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व पूर्व राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम ने की पैरवी

मुरादाबाद, अमृत विचार। पूर्व राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के प्रयासों से अब दरियापुर के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। क्योंकि यह गांव आजादी के 75 साल से आज तक मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया। इससे गांव वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गांव तक जाने के लिए बिजनौर के रास्ते का सहारा लेना पड़ता है।

कांठ तहसील क्षेत्र में कांठ विधानसभा क्षेत्र के गांव दरियापुर के ग्रामीणों को आजादी के बाद से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब नाबार्ड योजना से इस गांव को संपर्क मार्ग से जोड़े जाने की कवायद शुरू की गई है। विधानसभा परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह चौधरी ( भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) एवं सैयद जफर इस्लाम पूर्व राज्यसभा सांसद की ओर से (सांसद आदर्श ग्राम योजना दो के अंतर्गत अंगीकृत ) दिए गए प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है।

इस गांव को जोड़ने के लिए भगवानपुर रैनी की ओर से 900 मीटर एवं गांव दरियापुर की ओर 3.250 किलोमीटर का मार्ग बनाया जाएगा। इसके अलावा रामगंगा नदी पर 58.12 मीटर लंबाई के लघु सेतु की लागत सहित कुल लागत रुपये 874.81 लाख का शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। जिस पर विभागीय वित्त समिति ने 27 जुलाई को अपना अनुमोदन प्रदान भी कर दिया।

परियोजना की स्वीकृति प्रदान होने के उपरांत प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्य से संबंधित कार्रवाई शुरू करेगा। परियोजना की स्वीकृति होने से प्रत्येक वर्ष कांवड़ मेले के दौरान भी हजारों की संख्या में कांवड़ियों को मुरादाबाद जाने के लिए करीब पांच किलोमीटर कम दूरी का मार्ग भी उपलब्ध हो सकेगा। स्कूली छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए और मरीजों को वर्षा काल में होने वाली हानि से बचने के लिए पुल एवं सड़क का निर्माण उपयोगी साबित होगा। इस परियोजना की स्वीकृति से करीब 3000 ग्रामवासियों को फायदा मिलेगा। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका ने दी। कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महिला शिक्षकों पर तंज, फोटो खींच और वीडियो बना रहे नामजद...पुलिस की कार्रवाई का असर शून्य