लखनऊ : स्वास्थ्य महानिदेशक समेत 28 डॉक्टर हो गए सेवानिवृत्त

अमृत विचार, लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य महानिदेशक समेत कुल 28 डॉक्टर सेवानिवृत्त हो गए। मगर देर शाम तक शासन द्वारा नए स्वास्थ्य महानिदेशक के नाम की घोषणा न होने पर निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रेनू श्रीवास्तव वर्मा बिना किसी को चार्ज सौपे घर जाना पड़ा।
सोमवार को दोपहर बाद स्वास्थ्य भवन में फूल बुके लेकर आने वालों का तांता लगा रहा, मौजूद डीजी का विदाई समारोह संपन्न हुआ। इसके बाद चार्ज सौंपने के लिए नए डीजी के नाम का इंतजार शुरू हुआ, जो कि देर शाम तक खत्म ही नहीं हुआ। कई बार शासन सत्ता तक फोन घनघनाएं गए मगर कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर, बिना चार्ज सौंपे कार्यलय बंद हुआ।
सेवानिवृत्त होने वालों में निदेशक नर्सिंग डॉ.एस के नंदा, निदेशक परिवार कल्याण डॉ.अजय कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक डॉ.राजीव बंसवाल समेत दो मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी सेवानिवृत्त हो गए। मालूम हो कि स्वास्थ्य महानिदेशक की दौड़ में सबसे आगे परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डॉ. अनीता जोशी, महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. दीपा त्यागी का नाम प्रमुख है। इसके बाद महानिदेशक स्तर के तीन अन्य अधिकारी हैं।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : संगम तट पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा