हल्द्वानी: संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दी
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा कर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक गंगा इंक्लेव वार्ड 8 निवासी मदन सिंह बिष्ट (47) पुत्र भूपाल सिंह बिष्ट ने शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया था। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है।