काशीपुर: श्मशान घाट में मरी मिलीं पांच बकरियां

काशीपुर, अमृत विचार। गंगे बाबा स्थित बच्चा श्मशान घाट में पांच बकरियां संदिग्ध अवस्था में मरी मिलीं। लोगों ने किसी जंगली जानवर के द्वारा बकरियों को मारे जाने की आशंका जताई है। वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृत मिली बकरियों में तीन बकरी शुगरा बस्ती निवासी अरमान जहां और दो बकरियां मंगा बस्ती निवासी मोहम्मद हसन की हैं। जिन्हें शुक्रवार को बच्चे चराने ले गये थे। शाम को घर पहुंच कर बच्चों ने बताया कि बकरियां नहीं मिल रही, जिस पर परिजनों ने बकरियों को काफी ढूंढा।
लेकिन बकरियों का पता नहीं चला। शनिवार सुबह पता चला कि बच्चा श्मशान घाट के अंदर पांचों बकरियां मृत पड़ी हैं। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। जिसमें एक बकरी शव बुरी तरह ज़ख़्मी हालत में व चारों बकरियां सामान्य अवस्था में मृत मिलीं। लोगों का कहना था कि बकरियों पर बाघ ने हमला किया है।
श्मशान घाट में बाघ के पंजे भी देखें गये हैं। पुलिस व वन विभाग को लोगों ने घटना की सूचना दे दी है। वन रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार ने बताया कि श्मशान घाट के पास कूड़े के ढेर में पांचों बकरियों संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।