रामपुर: आजम खां को राहत नहीं, भड़काऊ भाषण मामले में एक अगस्त को होगी सुनवाई

2007 में जनसभा के दौरान आजम खां ने जातिसूचक शब्दों का किया था प्रयोग

रामपुर: आजम खां को राहत नहीं, भड़काऊ भाषण मामले में एक अगस्त को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृतविचार। टांडा थाना क्षेत्र में संबोधन के दौरान आजम खां ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिसमें शनिवार को सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर से हाईकोर्ट का आदेश कोर्ट में पेश किया। अब इस मामले में एक अगस्त को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।

मामला साल 2007 का है। विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान आजम खां टांडा में जनसभा कर रहे थे। जनसभा के बाद बसपा नेता धीरज कुमार शील ने टांडा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था, आजम खां ने जनसभा को संबोधित करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

जिससे दो वर्गों में दुश्मनी पैदा हो सकती है, शत्रुता बढ़ेगी। तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्जकर ली थी। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है, जबकि आजम खां पर आरोप तय हो चुके हैं।

कोर्ट ने आजम खां की आवाज का सैंपल लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आजम खां हाईकोर्ट चले गए। उनकी सुनवाई को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। शनिवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई। अभियोजन की ओर उस आदेश को कोर्ट में पेश किया। इस प्रकरण में एक अगस्त को सुनवाई होगी। एडीजीसी प्रताप मौर्या ने बताया कि आजम खां आवाज का सैंपल नहीं देने के मामले में हाईकोर्ट गए थे। जहां उनके प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- हेपेटाइटिस उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है पाकिस्तान: आरिफ अल्वी

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में