लखनऊ : जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखेंगे डायनासोर, उत्पत्ति से विलुप्त होने तक की मिलेगी जानकारी

एलडीए पांच एकड़ में बनाएगा जुरासिक पार्क, सेंसर व साउंड से होगा लैस

लखनऊ : जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखेंगे डायनासोर, उत्पत्ति से विलुप्त होने तक की मिलेगी जानकारी

लखनऊ , अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण जनेश्वर मिश्र पार्क के पांच एकड़ में जुरासिक पार्क विकसित करेगा। जहां डायनासोर दिखाई देगा और उसकी आवाज सुनाई देगी। शुक्रवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में ले-आउट व टेंडर का प्रस्तुतिकरण दिया गया। जिसमें डायनासोर, किंग काॅग व मैमथ आदि के रियल साइज माॅडल दिखाए गए। जो पार्क में लगेंगे। यह माॅडल अत्याधुनिक सेंसरों व साउंड से लैस होंगे। इससे डायनासोर की ब्रीथिंग व साइंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का बच्चे व बड़े लुत्फ उठा सकेंगे। 

उपाध्यक्ष ने बताया कि जुरासिक पार्क पीपीपी माॅडल पर बनेगा। जो वाहनों के स्क्रैप, टायर आदि निष्प्रयोज्य सामग्री से बनेगा। निर्माण में पार्क में लगे पेड़-पौधों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। बिड खोली जा चुकी है। जिसका तकनीकी मूल्याकंन होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, अधिशासी अभियंता उद्यान संजय जिंदल, अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह आदि रहे।

उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की यात्रा 
उपाध्यक्ष ने बताया कि जुरासिक पार्क की यात्रा रोमांच के साथ शिक्षाप्रद भी होगी। जिमसें डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू कराया जाएगा। डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज माॅडल व लंबी सुरंग बनेगी। जिसमें प्रवेश करते ही लोगों को प्राचीन काल की गुफा का अनुभव होगा। पार्क में आकर्षक इन्ट्री गेट, पाथ-वे, फेन्सिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व कैफेटेरिया आदि भी बनेंगे। एक हिस्से में री-क्रिएशनल स्पेस विकसित किया जाएगा, जहां लोग बैठकर आसपास के रोमांचक नजारे देखेंगे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में अरैल पक्के घाट पर अश्लीलता देख भड़के पुरोहित, हंगामा