पीलीभीत: बाघ का आतंक...दुकान के बाहर से बच्ची को खींच ले गया बाघ, मौत

DEMO IMAGE
पीलीभीत/कलीनगर, अमृत विचार। मानसून के बीच जंगल से निकलकर आबादी में पहुंच रहे बाघ ने एक और जान ले ली। जंगल के नजदीक दुकान के बाहर से दस साल की बच्ची को जंगल से बाहर आया बाघ खींचकर ले गया। यह देख मौजूद ग्रामीणों ने लाठी डंडे फटकारे और बचाने की कोशिश की। मगर बाघ ने बच्ची को मार डाला। जंगल के दो सौ मीटर भीतर से बच्ची का शव बरामद हुआ। उसे लेकर ग्रामीण आ गए। घटना के बाद गांव में दहशत रही। बन विभाग की टीम पड़ताल में जुटी है।
घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज से सटे पुरैना दीपननगर गांव की है। गांव के रहने वाले बच्ची के पिता अजय उर्फ झंटू का घर जंगल के नजदीक है। उनकी दस साल की पुत्री बेबी शुरूआत से ही अपनी नानी मंत्राईन के साथ रहती है। उसके माता-पिता रूदपुर में रहकर नौकरी करते हैं।
गांव और जंगल की दूरी महज 100 मीटर है। बेबी गुरुवार शाम को गांव के बाहर स्थित अशोक की किराना की दुकान से सामान लेने के लिए आई थी। जहां और भी बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक जंगल से निकलकर आए बाघ ने पीछे से हमला कर दिया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने लगा।
बच्ची को ले जाता देखकर मौके पर मौजूद दुकानदार और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीण बच्ची को बचाने के लिए जंगल में बाघ के पीछे चले गए। बाघ बच्ची को जंगल के भीतर 200 मीटर अदंर छोडकर भाग गया। ग्रामीण मशक्कत कर बच्ची को जंगल से निकालकर ले आए। हालांकि बाघ के हमले में मासूम की मौत हो चुकी थी। इधर, हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।
बाघ के द्वारा बच्ची को उठा ले जाने के मामले की सूचना मिली थी। मौके पर टीम को भेजा गया है। निगरानी के लिए टीमें लगा दी गई है--- संजीव सिंह डीएफओ सामाजिक वानिकी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: किशोरी के घर में घुसकर की छेड़छाड़, ब्लेड से वार कर किया लहूलुहान