औरैया : ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से की गई हत्या, पुलिस कर रही जांच

औरैया : ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से की गई हत्या, पुलिस कर रही जांच

अमृत विचार, औरैया । सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहबदिया में ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना के आक्रोशित ग्रामीण शव नहीं उठाने दे रहे हैं। फुल एच परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।

रिंकू प्रधान रिंकू सिंह पुत्र लालाराम बुधवार की देर रात अपने घर से गांव के बाहर स्थित तालाब के पास किसी काम से गए हुए थे। पहले से घात लगाए हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला बोल कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

घटना से गुस्साए ग्रामीण व परिजन शव नहीं उठाने दे रहे थे। फुल एच ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। बाद में पुलिस दूसरे रास्ते से शव को उठाकर ले गई। शव ले जाने की सूचना पर ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : मन्दिर पर गुटखे की पीक का किया विरोध तो दबंगो ने कुनबे पर बरपाया कहर

ताजा समाचार