हिमाचल प्रदेश: शिमला के रामपुर में फटा बादल, कई मकान सैलाब में बहे

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कंधार गांव में मंगनवार की रात दो बार बादल फटने से सेब के बगीचों और मकानों को नुकसान पहुंचा है।
कई मकान बह गए हैं। मकानों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 भेड बकरियां और सात गायें सैलाब में बह गई। बाढ़ में सुरेन्द्र कुमार, विजय नंद, नरेन्द्र, मोहन और संगत राम के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
रामपुर के एसडीएम नीरज तोमर ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावितों को उचित राहत राशि मुहैया करवाई गई है। बेघर हुए लोगों के रहने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस बीच प्रदेश में आगामी दिनों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। जानकारी के अनुसार, रामपुर उपमंडल की सरपारा पंचायत के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने से सेब के बगीचों और मकानों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ आने से प्राथमिक पाठशाला का भवन, युवक मंडल का भवन और अन्य लोगों के मकान बह गए हैं।
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सोमवार रात से जारी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। कुल्लू जिले की गड़सा घाटी में मंगलवार तड़के बादल फटने से पंचा नाले और हुरला नाले में बाढ़ आ गई। इससे तीन मकान बह गए, जबकि दो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 17 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
तीन पैदल और एक वाहन योग्य पुल भी बह गए हैं। एक गाड़ी भी गड़सा खड्ड में बह गई। कुछ मवेशी लापता हैं। भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल यानी गुरुवार को भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। शुक्रवार को ‘येलो अलर्ट’ है। प्रदेश में 31 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं।
मंगलवार को राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा। धर्मशाला में 80.2, पालमपुर 50.6 और जोगिंद्रनगर में 26.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अभी भी 500 से अधिक सड़कें ठप पड़ी हैं। सैकड़ों जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। कुल्लू में अभी भी एचआरटीसी की 28 बसें फंसी हैं 200 से अधिक रूट प्रभावित चल रहे हैं।
चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व किन्नौर जिले में अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रामपुर बुशहर, जुब्बल, कोटखाई, रोहडू, चौपाल और ठियोग उपमंडल के तहत आने वाले सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वहीं, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध स्कूल विद्यार्थियों व स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मोदी ने नये बने सम्मेलन-प्रदर्शनी केंद्र में किया हवन-पूजन, श्रमिकों का भी किया सम्मान