अयोध्या पुलिस लाइन में दौड़े वर्दीधारी, अधिकारियों ने दिए निर्देश
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाये रखने के लिए बुधवार को सभी की परेड कराई गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों की टोलियां शस्त्र के साथ दौड़ती नजर आई। कड़ी धूप में वर्दीधारियों की परेड के दौरान एकरूपता भी नजर आई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दौड़ कराई गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर भी पुलिस लाइन में परेड का आयोजन कराया जाता है। इस दौरान वर्दीधारियों की परेड देखते बनती है।