रायबरेली: सवा कुंटल टमाटर लेकर ऑटो रिक्शा चालक हुआ रफूचक्कर

महिला सब्जी व्यापारियों के साथ की गई टप्पेबाजी 

रायबरेली: सवा कुंटल टमाटर लेकर ऑटो रिक्शा चालक हुआ रफूचक्कर

अमृत विचार, रायबरेली। नया कीर्तिमान बना रहा टमाटर लोगों की थाली से गायब हो गया है तो वहीं टमाटर चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया मिम्स के बाद टमाटर पर चोरों और टप्पेबाजों की नजर लग गई है। रायबरेली में भी एक ऐसी टप्पेबाजी हुई जिसे सुनकर सभी चौंक जाएंगे। रोज की तरह एक महिला सब्जी विक्रेता ऑटो रिक्शा से टमाटर लेकर आ रही तभी महिला को चकमा देकर रिक्शा चालक सवा कुंटल के टमाटर लेकर फरार हो गया। टमाटर की कुल कीमत 14 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामला रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रतापुर की है। यहा की रहने वाली महिला सब्जी व्यापारी माया और उर्मिला रोज की तरह रतापुर गल्ला मंडी से 14 हजार रुपये  के सवा क्विंटल टमाटर खरीद कर अपनी दुकान ले जा रही थीं। ई-रिक्शा चालक इन महिलाओं को चकमा देकर टमाटर की गठरी इनकी दुकान न ले जाकर रफूचक्कर हो गया। माया और उर्मिला ने बताया कि लगभग 14000 रुपए की कीमत के लगभग सवा कुंटल टमाटर खरीद कर लेकर जा रही थी। तभी किराया देने के लिए रुकी तो मौका पाकर चकमा देते हुए रिक्शा चालक टमाटर लेकर फरार हो गया।

दोनों महिलाओं ने काफी देर तक रिक्शा चालक की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तो थक-हार कर वापस लौट आईं। पीड़ितों का कहना है कि मामले का शिकायती पत्र दिया जाएगा। ऑटो चालक को पकड़ कर कार्यवाही की जा सके और उसके टमाटर उसे वापस मिल सके। घटना के बाद माया और उर्मिला काफी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है 14000 रुपये की भरपाई अब कैसे की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रायबरेली: प्लॉस्टिक के कचरे से बनेंगी सड़क, मैनेजमेंट यूनिट हो रही तैयार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू