हल्द्वानी: रिपोर्ट में न्यूरो सर्जन का भविष्य, गाज गिरनी तय
मरीज के तीमारदार ने न्यूरो सर्जन पर लगाया था बाहर से दवा और इम्प्लांट मंगाने का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसटीएच न्यूरो सर्जन प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग की कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक और डीएम को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। सूत्रों की माने तो प्रकरण में न्यूरो सर्जन पर गाज गिरनी तय है।
कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में न्यूरो सर्जन (स्वास्थ्य विभाग के अधीन) पर मरीज के तीमारदार ने बाहर से दवा और इम्प्लांट मंगाने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल, डीएम व स्वास्थ्य विभाग से की गई थी।
मामले में 20 जून को डीएम वंदना ने स्वास्थ्य विभाग और राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जांच के आदेश दिये थे। इस पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने तीन लोगों की कमेटी बनाई। जांच पड़ताल के बाद कमेटी ने पीड़ित व चिकित्सक के बयान लिये और बीते दिन रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। इधर, सीएमओ ने प्रकरण की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य महानिदेशक व डीएम को भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक इलाज के दौरान तीमारदार से दवा और इम्प्लांट बाहर से मंगाने के आरोपी न्यूरो सर्जन पर गाज गिर सकती है।
ये है पूरा मामला
20 जून 2023 को बेतालघाट के ग्राम चड्यूल निवासी यूट्यूबर मोहित बिष्ट ने वायरल वीडियो में एसटीएच में न्यूरो सर्जन पर पिता के ऑपरेशन के दौरान दवा और इम्प्लांट बाहर से मंगाने का आरोप लगाया था। मोहित ने वीडियो में न्यूरो सर्जन व मुखानी स्थित एक मेडिकल स्टोर का नाम भी सार्वजनिक किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे।
न्यूरो सर्जन मामले की जांच रिपोर्ट अभी मेरे पास नहीं पहुंची है। रिपोर्ट देखने के बाद जो भी जरूरी कार्रवाई होगी की जायेगी।
- डॉ. विनीता शाह, महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड
जांच कमेटी की रिपोर्ट डीजी हेल्थ व डीएम को भेजी दी गई है। मामले में जो भी कार्रवाई होगी वह उच्च स्तर से की जायेगी।
- डॉ. भागीरथी जोशी, सीएमओ नैनीताल