IND vs WI : मोहम्मद सिराज ने शानदार तरीके से इस तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व किया, रोहित शर्मा ने की तारीफ
टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज, मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

पोर्ट ऑफ स्पेन। कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से जीत के बाद कहा कि भारतीय टीम सही जगह पर है और सीनियर तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति मोहम्मद सिराज ने अपनी भूमिका को शानदार तरीके से अंजाम दिया है। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 60 रन देकर 5 विकेट लिये थे। इस प्रदर्शन से वह टेस्ट में पहली बार मैन ऑफ द मैच बनें। क्वींस पार्क ओवल में लगातार बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल रद्द होने के बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए मिले 365 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की समाप्ति पर दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
That Series-Winning Grin 😊
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
Congratulations to the Rohit Sharma-led #TeamIndia on the Test series win 👏 👏#WIvIND pic.twitter.com/uWqmdtqhl5
रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, हम सही जगह पर हैं। यह काम पूरा करने के बारे में है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिराज तेज आक्रमण की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं, रोहित ने कहा कि वह नहीं चाहते कि सिर्फ एक तेज गेंदबाज इस तरह की भूमिका निभाए।
उन्होंने कहा, सिराज को मैंने उसके करियर की शुरूआत से देखा है। उसने काफी सुधार किया है। उसने इस तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया है लेकिन मैं नहीं चाहता कि कोई एक इसका का नेतृत्व करे। मैं चाहता हूं कि जिसे भी गेंद सौंपी जाए वह इसका नेतृत्व करें। आप चाहते हैं कि पूरी तेज गेंदबाजी इकाई इस जिम्मेदारी को साझा करें। भारतीय टीम को जीत के लिए आठ विकेट की जरूरत थी लेकिन बारिश ने टीम की उम्मीदें तोड़ दी। पिच से हालांकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी लेकिन रोहित जीत को लेकर आशान्वित थे। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हर जीत अलग होती है, वेस्टइंडीज में खेलते समय अलग तरह की चुनौती का सामना करना होता है। मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। हमने अच्छा प्रयास किया, दुर्भाग्य से आज कोई खेल नहीं सका। हमने वास्तव सकारात्मक रवैया अपनाया था।’’
His best-ever spell in Tests ✅
— BCCI (@BCCI) July 24, 2023
His maiden Player of the Match award in Test cricket 🙌
Well done, Mohd. Siraj 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/pIgvZuVOsJ
उन्होंने कहा, ‘‘ आखिर में बारिश ने बाजी मार ली। हम जीत को लेकर काफी आश्वस्त थे। आप जानते हैं कि आखिरी पारी में बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है। हम हमेशा उस तरह का स्कोर चाहते थे, जहां प्रतिद्वंद्वी टीम इसे हासिल करने के लिए जोर लगाये। आज खेल नहीं होना, हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा।’’ रोहित ने शतकवीर विराट कोहली और इशान किशन के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने पारी घोषित होने से पहले दूसरी पारी में 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘आपको इशान जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। हम तेजी से रन चाहते थे, हमने उसे बल्लेबाजी के लिए पहले भेजा। वह बेखौफ होकर खेलता है।’’
रोहित ने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो पारी को स्थिर करें जैसा कि विराट ने किया, उन्होंने शानदार खेला। आपको हर चीज के मिश्रण की जरूरत है। इस बल्लेबाजी क्रम में गहराई और विविधता है।’’ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज ने कहा कि वह कभी भी दबाव में नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट में यह मेरा पहला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार है। मैं बहुत खुश हूं। यहां तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। मैंने अपनी योजनाओं को सरल रखा और सही तरीके से उसे मैदान पर उतारा। सिराज ने कहा, ‘‘जब आप इस तरह की परिस्थितियों में विकेट लेते हैं, तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है। रोहित भाई ने मुझसे खुद पर विश्वास करने, कोई दबाव न लेने का सुझाव दिया था।
ये भी पढ़ें : IND vs WI : ईशान किशन ने कहा- हर टेस्ट मैच में तेजी से रन बनाना जरूरी नहीं, यह परिस्थितियों पर निर्भर