बहराइच: फरियाद लेकर पहुंचे सेना के जवान को एसडीएम ने कहा अपशब्द, बोले- एक पत्र में चली जायेगी नौकरी

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी आर्मी के जवान ने सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर अपनी व्यथा बताते हुए रोने लगा। उसका कहना है कि अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के यहां पहुंचे तो एसडीएम ने एक पत्र में नौकरी से हाथ धोने की धमकी देते हुए अपशब्द कहे। जवान और उसके माता पिता की समस्या सुन डीएम से जांच के निर्देश दिए हैं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा उर्रा बगिया निवासी मन्जय सेना में जवान हैं। उसकी तैनाती इस समय चीन बॉर्डर पर है। वह देश की सुरक्षा में लगा हुआ है, लेकिन अपने ही जमीन की सुरक्षा जवान नहीं कर पा रहा है। जवान के पिता मजदूरी का काम करते हैं। मंजय के घर के सामने कुछ दबंग लोग कूड़ा लगा रहे हैं। इसकी शिकायत उसने लेखपाल के साथ अन्य अधिकारियों से की।
बहराइच:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 24, 2023
फरियाद लेकर पहुंचे आर्मी जवान को एसडीएम ने कहा अपशब्द
बोले एक पत्र में चली जायेगी नौकरी, शांतिभंग में करो कार्रवाई
जमीन पर कूड़ा डालने की शिकायत करने पहुंचा था जवान#bahraich pic.twitter.com/1AQZIU1H43
अवकाश लेकर आए मंजय ने शनिवार को एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को प्रार्थना पत्र देकर घर के सामने कूड़ा डाल रहे लोगों को मना करने और कार्यवाई की मांग की। लेकिन एसडीएम नाराज हो गए। उन्होंने सेना के जवान को अपशब्द कहते हुए जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही वहां मौजूद पुलिस को शांति भंग में जेल भेजने के निर्देश दे दिए।
सोमवार को सेना का जवान वर्दी पहनकर अपने माता पिता के साथ डीएम कार्यालय पहुंचा। यहां पर डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र देकर कहा कि न्याय की मांग पर एसडीएम पत्र लिख कर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं एसडीएम एक अपराधी की तरह पेश आने लगे।
ऐसे में न्याय कैसे मिले। डीएम ने मामले को सुनते हुए न्याय का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने टीम से जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार को फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ये भी पढ़ें -बहराइच : 20 लाख रुपये कीमत की 512 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार