केरल में बारिश की तबाहीः नौ जिलों में यलो अलर्ट जारी, शैक्षणिक संस्थान बंद, तीन की मौत
1.jpg)
तिरुवनंतपुरम। केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर कुछ समय की शांति के बाद फिर शुरू हो गया है। मध्य और उत्तरी जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है। कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिले के अधिकारियों ने सोमवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी।
यलो अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। इनमें एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बारिश के कारण हुई दुर्घटनाओं में रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई।
दो नाबालिग व एक युवक की मौत
वायनाड जिले के दो नाबालिग हादी और हशीर रविवार को ट्यूशन जाते समय संदिग्ध हालात में एक जलाशय में गिर गए। त्रिशूर जिले में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि कासरगोड, वायनाड और कन्नूर जिले में राहत शिविर खोले गए हैं, जिसमें फिलहाल 38 लोगों को आश्रय दिया हुआ है।
23 से 26 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान
जानकारी के अनुसार, राज्य में पेड़ गिरने, घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचने के मामले भी आए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 23 से 26 जुलाई के बीच केरल के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रेन की चपेट में आने से नर्स ने अपने हाथ व पैर गंवाए