शाहजहांपुरः इफ्को संचालक व गोदाम प्रभारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानियें पूरा मामला

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। ग्रामीण ने इफ्को संचालक एवं पीसीएफ गोदाम प्रभारी पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लेने व इफ्को संचालक पर जान से मारने की नियत से रिवाल्वर से फायर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटिया परवेजपुर गांव के मोहित प्रताप सिंह ने बताया कि चौढ़ेरा गांव के पीसीएफ गोदाम प्रभारी मनोज यादव से उसकी अच्छी जान पहचान थी। मोहित प्रताप सिंह ने बताया कि उसने गेहूं की बुवाई के लिए मनोज यादव से बात की तो मनोज यादव ने तिलहर के पोटरगंज मोहल्ला निवासी प्रिंस गुप्ता से उसकी मुलाकात कराई। मनोज ने कहा कि प्रिंस की पेस्टिसाइड की दुकान है और इनकी दुकान से गेहूं का बीज, खाद, दवाई आदि ले लेना।
मोहित ने बताया कि 23 नवंबर 2022 को प्रिंस गुप्ता के पास है गेहूं की फसल के लिए बीज, खाद आदि लेने गया तो प्रिंस गुप्ता ने अपने खाते में 24 नवंबर 2022 को 295000 रुपए जमा कराए और दूसरे दिन गेहूं का बीज, दवा आदि ले जाने को कहा।
आरोप है कि इसके बाद प्रिंस ने उसके रुपए हड़प लिए और कोई भी गेहूं का बीज व खाद नहीं दी। मोहित ने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्होंने गोदाम प्रभारी मनोज यादव को दी तो वह भी प्रिंस का साथ देने लगा। 25 मई 2023 को वह अपने साथी विनय सिंह एवं भानु प्रताप सिंह के साथ प्रिंस के पास गया और रुपए मांगे। आरोप है कि प्रिंस ने उसके साथ मारपीट की तथा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे वह बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुरः मणिपुर में महिलाओं संग अमानवीय व्यवहार के विरोध में सपा ने निकाला कैंडल मार्च