Manipur Violence: लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
बीजेपी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

अमृत विचार, लखनऊ। मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में मणिपुर की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर सुबह करीब 11 बजे समाजवादी छात्र सभा ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंका। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं के बीच काफी नोकझोक भी हुई। साथ ही छात्रों ने पुलिस पर अपशब्द बोलने और मारपीट का भी आरोप लगाया है।
वहीं काफी कहासुनी और झड़प के बाद पुलिस ने सभी छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इस प्रदर्शन में समाजवादी छात्र सभा के नेता अमित यादव बख्शी, कांची सिंह, सर्वेश यादव, शोभित कुमार, विराट शेखर, रुस्तम सिंह, प्रेम प्रकाश, शिवाजी सहित अन्य लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: क्लास में इंसुलिन और ग्लूकोमीटर लेकर जा सकेंगे छात्र