राजस्थान में मणिपुर के विद्यार्थियों की मदद के लिए राज्य सरकार तैयार: CM गहलोत
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के मद्देनजर राजस्थान में पढ़ाई कर रहे वहां के विद्यार्थियों की मदद के लिए राज्य सरकार तैयार है। गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा "मणिपुर में लगातार जारी हिंसा के कारण राजस्थान में पढ़ाई कर रहे वहां के विद्यार्थियों को कोई परेशानी आए तो वो संबंधित जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय या 181 को अपनी समस्या बता सकते हैं।
यह शिक्षण संस्थानों एवं हम सभी राजस्थानियों की जिम्मेदारी है कि मुश्किल परिस्थितियों में अपने घर से दूर हमारे सभी मणिपुरी भाई-बहनों की मदद करें।" मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार इस कठिन परिस्थिति में इनके साथ है।
ये भी पढ़ें - भाजपा को हरायेगा ‘इंडिया’, नहीं है किसी पद की चाह : ममता बनर्जी