चमोली में माहौल गमगीन... अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, हर आंख हुई नम
On

चमोली, अमत विचार। बेहद गमगीन माहौल में आज सुबह अलकनंदा के तट पर करंट की चपेट में आए लोगों को अंतिम विदाई दी गयी, इस दौरान हर आंख में आंसू नजर आए और हर तरफ इसी बात की चर्चा थी कि जो हुआ बेहद बुरा हुआ अब कभी ऐसी घटना न घटे..किसी के साथ ऐसा न हो..
पांच शवों का अंतिम संस्कार बुधवार को ही कर दिया गया था। वहीं, गुरुवार दोपहर को चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे सभी 11शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें दस लोग हरमनी गांव और एक पाडुली गांव का निवासी था। इस हादसे में सबसे अधिक हरमनी गांव से 10 लोगों की मौत हुई है। इन सभी की उम्र 28 से 35 वर्ष की है। इस दर्दनाक हादसे में सबसे अधिक प्रभावित हरमनी और रंगतोली के आसपास के गांव हैं। गांवों में मातम पसरा है, हर कोई संवेदना देने पहुंच रहा है।