रुद्रपुर: श्रमिक की लिफ्ट के एंगल में दबकर दर्दनाक मौत, मजदूरों का हंगामा    

कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रुद्रपुर: श्रमिक की लिफ्ट के एंगल में दबकर दर्दनाक मौत, मजदूरों का हंगामा    

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक वेंडर कंपनी में कार्यरत मजदूर की लिफ्ट की एंगल में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद श्रमिक को एंगल काटकर निकाला गया। श्रमिक की मौत पर भड़के मजदूरों ने कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा काटा और मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से मिलक, रामपुर, यूपी का निवासी राहुल कुमार (23) सिडकुल सेक्टर दो स्थित पीपी ऑटो इनोवेटर कंपनी में मजदूरी करता था और रंपुरा बस्ती में अपनी बहन के साथ किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति राहुल इनोवेटर की यूनिट तीन में उत्पादित सामान को लोहे की लिफ्ट के माध्यम से ऊपर ले जाने लगा। अचानक लिफ्ट के अंदर निकले एक लोहे के एंगल में उसकी गर्दन फंस गई।

जब तक वहां कार्य कर रहे अन्य कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक लिफ्ट चलने लगी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया गया मगर एंगल में फंस जाने के कारण निकाला नहीं जा सका। जिसके बाद एंगल को काटकर युवक का शव बाहर निकाला गया।

श्रमिक की मौत की खबर कंपनी में आग की तरफ फैली और गुस्साए श्रमिकों ने गेट को जबरन खोलकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा। उनका आरोप था कि जिस प्रकार एक श्रमिक की गर्दन फंसकर दर्दनाक मौत हुई है। उससे कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस प्रकार की घटना किसी भी श्रमिक के साथ घटित हो सकती है और श्रमिकों ने मृतक मजदूर के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की।


हंगामे की सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद श्रमिकों का गुस्सा शांत करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार में सबसे छोटा था और पिता की मौत के बाद तीन बहनों की शादी के लिए पैसा इकठ्ठा कर रहा था। भाई की मौत की खबर के बाद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मैदानी इलाकों में खिली चटक धूप