Kanpur Dehat News : गौवंशो की जिदंगी से हो रहा खिलवाड़, भूख से तड़प रहे, जलभराव व गंदगी के बीच रखा जा रहा
कानपुर देहात में जैसलपुर की स्थाई गौशाला में भूख से तड़प रहे गौवंश।
1.jpg)
कानपुर देहात के गौशाला में गौवंश की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। गौशाला परिसर में जलभराव व गंदगी के बीच गौवंशो को कैद कर रखा गया।
कानपुर देहात, अमृत विचार। विकास खण्ड के जैसलपुर गांव की वृहद गोशाला में गोवंशो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। गोशाला परिसर में जलभराव व गंदगी के बीच गोवंशो को रखा गया है। हालत यह है कि हरा चारा तो दूर गोवंशो को समय से भरपेट भोजन भी नही मिल पा रहा है।
राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के जैसलपुर गांव में वर्ष 2023 में एक करोड़ से अधिक की लागत से बनी स्थाई गोशाला मे 255 गोवंशो को संरक्षित किया गया है। गोवंशो की देखभाल के लिए छह केयर टेकर नियुक्ति किए गये हैं। उसके वावजूद गोवंशो को एक वक्त का भी भोजन नसीब नहीं हो रहा है। मंगलवार को गोशाला के मुख्य गेट पर ताला लटकता नजर आया। सभी केयर टेकर नदारद मिले।
पूरी गोशाला परिसर में कीचड़ और गोबर के ढे़र से पटी मिली। गौशाला की चरही में चोकर दाना तो दूर सूखा भूसा भी नहीं था। गोशाला परिसर में गोवंशो के लिए बनाई गई चार चहरियो में बारिश का गंदा पानी भरा मिला, जिसे गोवंश पीने को मजबूर है। गोशाला में दोपहर तीन बजे तक कोई केयर टेकर मौजूद नहीं मिला। जिस कारण गोवंश भूख प्यास से बेहाल दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गोशाला में गोवंशो की समुचित देखभाल नहीं हो रही है। अधिकारी महीनों निरीक्षण करने नहीं आते है। गोवंशो को समय से हरा चारा और भूसा चोकर नहीं मिलने से वह कमजोर हो रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि गोशाला में 700 कुंटल भूसा व 10 कुंटल चोकर की समुचित व्यवस्था है। गोशाला में तालाबंदी की जानकारी नहीं है। मामले में सीडीओ लक्ष्मी एन ने बताया कि जांच कराकर लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही की जायेगी।