रामपुर : विवाद में बीच-बचाव करने पर युवक को पीटकर किया लहूलुहान, चार पर रिपोर्ट

रामपुर : विवाद में बीच-बचाव करने पर युवक को पीटकर किया लहूलुहान, चार पर रिपोर्ट

रामपुर, अमृत विचार। बरात में गए युवक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मिलक थाना क्षेत्र के गांव लोहा पट्टी भागीरथ निवासी गुड्डू का कहना है वह कुछ दिन पहले पास के ही गांव कुंदनपुर की एक बरात में शामिल होने आया था। इस बीच बरात में मौजूद कुछ लोगों में विवाद हो गया था। गुड्डू ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने गुड्डू को ही पीटकर घायल कर दिया।

इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी  मनोज, प्रमोद, आनंद और रामनिवास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालिका की मौत, परिवार में मचा कोहराम