शाहजहांपुर: मिर्जापुर के आजादनगर गांव में बाढ़ जैसे हालात, मुख्यालय से संपर्क कटा

विकराल हुई गंगा, ढाईघाट मार्ग हुआ बंद

शाहजहांपुर: मिर्जापुर के आजादनगर गांव में बाढ़ जैसे हालात, मुख्यालय से संपर्क कटा

शाहजहांपुर/मिर्जापुर, अमृत विचार। भारी बारिश और बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से मिर्जापुर क्षेत्र के आजादनगर गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सभी रास्तों में पानी भरने से गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया है। लगभग 650 की जनसंख्या और 120 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं। गांव के लगभग 400 पशु भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

सोमवार को गंगा के विकराल होने के चलते ढाई घाट मार्ग भी बंद हो गया। तहसील प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नाव देने की मांग की है। नदियों में बैराजों से पानी छोड़ने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा जबकि रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदी का जलस्तर घटा।

अगर सोमवार रात या मंगलवार को बारिश नहीं होती है तो जलस्तर और घट सकता है। बारिश हुई तो जलस्तर और तेजी से बढ़ने का अनुमान है। नदियों में बांधों से पानी छोड़े जाने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। गंगा नदी में 211074, रामगंगा नदी में 12540 और गंगा नदी में 1188 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसके चलते गंगा नदी का जलस्तर कछला घाट गेज स्थल पर 0. 07 सेमी बढ़ा।

इसी तरह गंगा नदी का जलस्तर ढाई घाट गेज स्थल पर 0.06 सेमी बढ़ा। दूसरी ओर रामगंगा का जलस्तर 0.03, गर्रा नदी का जलस्तर 0.04 और खन्नौत नदी का जलस्तर 0.05 सेमी घटा है। आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को शाहजहांपुर तहसील में एक मिली मीटर, तिलहर तहसील में 27, जलालाबाद तहसील में 6 एमएम बारिश हुई है। इस तरह प्रत्येक तहसील में औसतन 7.3 एमएम बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं भी बाढ़ नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-  शाहजहांपुर: 'मोदी के नेतृत्व में बन रहे विकास के प्रतिमान', जिला पंचायत में हुआ टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक