रामपुर : ट्रांसफार्मर फुंकने से 15 घंटे बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

सोमवार सुबह 11 बजे बिजली आने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, काशीपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने खंभे में मारी टक्कर

रामपुर : ट्रांसफार्मर फुंकने से 15 घंटे बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

रामपुर, अमृत विचार। रविवार रात ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण रातभग सप्लाई बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते मोहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर 11 बजे बिजली आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
       
भीषण गर्मी में लोगों का एक पल भी जीना मुहाल हो रहा है। क्षेत्र आए दिन किसी न किसी मोहल्ले की बिजली गुल रहती है। रविवार रात को वार्ड 34 का मोहल्ला फूल वाली बगिया में रखे ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण सोमवार सुबह तक करीब 15 घंटे बिजली बंद रही है। 

सुबह करीब नौ बजे बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां ट्रांसफार्मर में आई खराबी को कर्मचारियों ने सही कर दिया। उसके बाद कहीं जाकर सोमवार सुबह 11 बजे बिजली चालू हो सकी। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोगों के इनवर्टर तक ठप हो गए थे। लोगों ने किसी तरह से छत पर बैठकर पूरी रात गुजारी। 
       
उधर, सोमवार सुबह करीब पांच बजे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली बिलासपुर की ओर जा रही थी कि काशीपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खंभे में जाकर घुस गई थी। जिसके बाद खंभा क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह से बिजली सप्लाई बंद कराई। बाद में कर्मचारियों ने बिजली का खंभा सही किया। उसके बाद लाइट आ सकी। करीब कई मोहल्लों की सात घंटे बिजली ठप रही।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अस्पताल संचालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, मचा हड़कंप