रामपुर : अस्पताल संचालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास, मचा हड़कंप
मिलकखानम पुलिस ने महिला को बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, रविवार देर रात सास बहू पैदल जा रही थी घर
रामपुर, अमृत विचार। क्लीनिक बंद कर अपनी सास के साथ घर जा महिला को चालक व परिचालक ने अपहरण कर ट्रक में डाल लिया। उसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला की सास की सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर महिला को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी चालक व परिचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है।
मिलकखानम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला एक प्राइवेट क्लीनिक चलाती है। रविवार को महिला क्लीनिक बंद करने के बाद अपनी सास के साथ पैदल घर जा रही थी। महिला का आरोप है कि उत्तराखंड के गदरपुर की ओर एक ट्रक उनके बराबर में आकर रुका, ट्रक में से दो लोग उतरे। उसके बाद उन्होंने महिला को पकड़ लिया व उसकी सास को धक्का दे दिया।
दोनों आरोपियों ने महिला को धक्का देकर उसको जबरन ट्रक में डालकर अपहरण कर लिया। ट्रक चालक व परिचालक उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। आनन-फानन में महिला की सास ने मिलकखानम पुलिस को जानकारी दी। अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस को लेकर वाहन से पीछा कर गांव डिलारी के मोड़ पर ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया।
जबकि ट्रक को कब्जे में ले चालक परिचालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम थाना केमरी के मोहल्ला माजुल्लानगर निवासी मुकर्रम अली पुत्र मुन्ने अली व समीर पुत्र खलील अहमद बताया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : हाईवे पर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो घायल
