शरद पवार से बात की है, वह मंगलवार को शामिल होंगे विपक्ष की बैठक में : मल्लिकार्जुन खरगे

शरद पवार से बात की है, वह मंगलवार को शामिल होंगे विपक्ष की बैठक में : मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से बात हुई है और वह बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में मंगलवार को शामिल होंगे। खरगे से यहां जब पवार के बैठक में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' मैंने उनसे बात की है।

ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल: चक्काजाम से सियालदह-नैहाटी रेल लाइन पर ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

आज से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। वह इसके लिए मौजूद रहना चाहते हैं। विपक्ष की बैठक में कल शामिल होंगे। " उन्होंने कहा, " कोई समस्या नहीं है सभी नेता बेंगलुरु पहुंच रहे हैं।'' खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह "एक अकेला सब पर भारी" की बात करते थे, लेकिन 29-30 दिनों से गठबंधन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी ? " कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारा जो गठबंधन है, वह तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है।

उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर धमकाना। " उन्होंने कहा, "पर हम निडर है, उनकी साज़िशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज़ उठाएँगे।'' 

ये भी पढ़ें - आदिवासी वर्ग के लिए जारी राशि से MP में भ्रष्टाचार : कांग्रेस