हल्द्वानी: निर्धारित लक्ष्य के 3 माह बाद भी चौसला पेयजल योजना नहीं हुई पूरी

हल्द्वानी, अमृत विचार। चौसला पेयजल योजना में काम पूरा नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार को पत्र भेजा गया है। योजना के लिए पिछले साल दिसंबर में वर्क ऑर्डर जारी किया गया था जिसमें 3 माह में काम पूरा करना निर्धारित था। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया गया है।
66.28 लाख रुपये से इस योजना पर काम होना है। इस पर सहायक अभियंता रमाशंकर विश्वकर्मा ने संबंधित ठेकेदार को पत्र भेजकर जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि बीते फरवरी में वर्क प्लान प्रस्तुत करना था लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी वर्क प्लान प्रस्तुत नहीं किया गया।
बीते 14 जून को भी पत्र भेजकर बारिश से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं किया गया। वर्क ऑर्डर में निर्धारित शर्तों के अनुसार अनुबंध लागत का 1 प्रतिशत प्रति सप्ताह अर्थदंड का प्राविधान है। सहायक अभियंता ने संबंधित ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।