मुरादाबाद : 10 लाख की रंगदारी न देने पर जेसीबी से तोड़ दिया निर्माणाधीन मकान
27 जून की रात जेसीबी से तोड़ दिया निर्माण कार्य, इकबाल का 2011 में बेटे जीशान के नाम से प्लाट खरीदने का दावा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर थानाक्षेत्र में 10 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर आरोपियों ने जेसीबी से निर्माणाधीन मकान तोड़ दिया। आरोपियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों को धमकाकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर मझोला थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग गली नंबर दो के निवासी इकबाल का कहना है कि मैनाठेर में उसका 300 वर्ग मीटर का प्लाट है। इस पर निर्माण करर्य करा रहा है। इकबाल ने यह प्लाट अपने बेटे जीशान के नाम से 2011 में मैनाठेर के ही डोरीलाल से खरीदा था। आरोप है कि 23 जून को मोहम्मद नईम उर्फ विष्णु आया और उसके साथ राहुल, कलुआ व एक अन्य व्यक्ति भी था।
ये लोग प्लाट पर आते ही गालियां देने लगे और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया। जेसीबी से निर्माणाधीन मकान के एक गेट का पल्ला तोड़ डाला, अन्य संपत्ति नष्ट कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने कहा कि इलाका हमारा है यहां उनके बिना सहमति के परिंदा पर नहीं मारता। 10 लाख रुपये की रंगदारी चाहिए, नहीं तो दोबारा प्लाट पर निर्माण प्रारंभ कराया तो जान से मार देंगे। दबंगों की इस गतिविधि काे इकबाल ने रिकॉर्ड भी कर रखा है। रंगदारी मिलने का इंतजार करने के बाद ये लोग तीन दिन बाद 27 जून रात 11 बजे इकबाल के निर्माणाधीन मकान वाले प्लाट पर फिर पहुंचे। प्लाट पर जो काम करता मिला उसे पीटा और भगाया।
जेसीबी मंगाकर निर्माणाधीन मकान की दीवारें तोड़ दी। दो गेट तोड़ डाले। इकबाल को धमकाते हुए कहा, पैसा न दिया और प्लाट पर दोबारा काम शुरू कराया तो अगला नंबर तुम्हारा ही रखेंगे। इकबाल ने बताया कि विपक्षियों की दबंगई के कारण ही उसके प्लाट पर काम भी बंद चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर इकबाल ने मझोला थाने में मोहम्मद नईम उर्फ विष्णु, मोहम्मद अफजल, राहुल, कलुआ व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के दरोगा ने नहीं की कार्रवाई
इकबाल का आरोप है कि आरोपी उसके प्लाट पर एक साल से निर्माण कार्य होने नहीं दे रहे हैं। इस बार उन्होंने हिम्मतकर काम शुरू कराया था तो 23 जून से विवाद बढ़ गया है। इस मामले में मझोला थाने की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चाैकी पर भी गए थे, लेकिन दरोगा ने अनदेखा कर दिया। फिर 27 जून को घटना हुई तो वह थाने गए और प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर शुक्रवार शाम को रिपोर्ट लिखी गई है।
मैनाठेर में जिस संबंधित प्लाट का मामला है, वह विवादित जगह है। यह प्रकरण राजस्व विभाग का है। जमीन का स्वामित्व न्यायालय तय कर करेगा। वैसे वादी ने निर्माणाधीन मकान में दीवार टूटने की बात बताई तो केस दर्ज कर लिया है। रंगदारी मांगने जैसा कोई मामला नहीं है। तहरीर में तो लोग बढ़ा-चढ़ाकर लिखते ही हैं। लेकिन, विवेचना में सत्यता पता चलेगी।- विप्लव शर्मा, थानाध्यक्ष-मझोला
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : चेतावनी रेखा के करीब पहुंची रामगंगा, कालागढ़ बांध से 100 क्यूसेक पानी छोड़ा