हिमाचल प्रदेशः हमीरपुर में छह दिन बाद जलापूर्ति बहाल
हमीरपुर (हिप्र)। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बीच राज्य के हमीरपुर में छह दिन बाद शनिवार को जलापूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन लोगों ने दावा किया कि पानी इतना गंदा है कि यह पीने के लिए उपयुक्त नहीं है। शहर के कई निवासियों ने शिकायत की कि उन्हें 1,700 रुपये प्रति टैंकर की दर से टैंकर मालिकों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण से सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के CEO उत्साहित
जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका है कि पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जलाशयों में कीचड़ हो गया है, इसलिए लोगों को किसी भी जल जनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि वैसे तो विभाग स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने हमीरपुर जिले के लोगों को पीने से पहले पानी को कम से 20 मिनट तक उबालने तथा पानी रखने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले स्टील के बर्तनों एवं टैंकों की नियमित सफाई करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें - बंगाल: पंचायत चुनाव से जुड़ी हिंसा में हुई एक और मौत, TMC कार्यकर्ता था घायल, पार्टी ने ISF को ठहराया जिम्मेदार