दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, जलमग्न इलाकों में बढ़ी लोगों की परेशानी 

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, जलमग्न इलाकों में बढ़ी लोगों की परेशानी 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार दोपहर को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गईं क्योंकि शहर में यमुना नदी के उफान पर होने के कारण पहले ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रखी है। लक्ष्मी नगर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई। लुटियंस दिल्ली समेत अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

ये भी पढ़ें - BJP को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया चुनावी बॉन्ड, पारदर्शिता की जरूरत : कांग्रेस

राष्ट्रीय राजधानी में क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने सुबह 10 बजे के आसपास ट्वीट किया था , ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों (जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाईअड्डे, आयानगर, डेरामंडी) और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में (गुरुग्राम) गोहाना, सोनीपत (हरियाणा) मुरादाबाद, बहजोई में अलगे दो घंटे में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होगी।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। शहर में अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यमुना नदी में तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड टूटने के बाद जल स्तर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे कम होकर 208.35 मीटर पर आ गया है।

दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं। इंद्रप्रस्थ के समीप दिल्ली सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण आईटीओ और राजघाट के इलाके शुक्रवार को जलमग्न हो गए जिससे हालात और बदतर हो गए हैं। पानी मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में स्थित उच्चतम न्यायालय तक भी पहुंच गया है। 

ये भी पढ़ें - कुरिचु बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ रहा है भूटान, असम में अलर्ट 

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था