अयोध्या: बार बार नोटिस से प्राधिकरण पर भड़के रामपथ से जुड़े व्यापारी व भवन स्वामी

अयोध्या: बार बार नोटिस से प्राधिकरण पर भड़के रामपथ से जुड़े व्यापारी व भवन स्वामी

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर भवन स्वामियों को लगातार नोटिस जारी किए जाने के मामले में अयोध्या विकास प्राधिकरण सवालों से घिर गया है। भवन स्वामियों को बार - नोटिस जारी की जा रही है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। यह नोटिस फसाड और अन्य निर्माण को लेकर जारी की जा रही है। इसे लेकर व्यापारियों ने प्राधिकरण पर आक्रोश का इजहार किया गया।
   
गुरुवार को प्राधिकरण सचिव से मिले व्यापारियों ने तत्काल नोटिस वापस लेने की मांग की है।व्यापार अधिकार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह से मिला। रामपथ पर निर्माण कर रहे भवन स्वामियों को जारी नोटिस को वापस लेने के मांग के साथ निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट ना पैदा होने देने का आदेश विभागीय कर्मचारियों को जारी करने के लिए मांग उठाई। 

बताया जाता है कि प्राधिकरण ने रामपथ पर सभी भवन स्वामियों से शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वयं से शीघ्र निर्माण, फसाड बनवाए साथ ही आर्च और बाहरी सुंदरता एवं एकरूपता बनाने के लिए वार्म लाइट लगवाए जाने के लिए नोटिस दी है। जिसे लेकर भवन स्वामी काफी परेशान हैं और प्राधिकरण के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। 

सचिव से मिलने वाले व्यापारियों में संगठन के संयोजक  सुशील जायसवाल, विश्व प्रकाश रुपन, कमल कौशल, रमेश जायसवाल, शैलेंद्र सोनी रामू, राजेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, विकास अग्रवाल, अमित दिवाकर, मोहम्मद सैफ, अजीत चौरसिया शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-संतकबीर नगर: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा