अमरोहा: किराए के मकान में पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव

अमरोहा पुलिस लाइन में थी तैनाती, किसी मामले में चल रहे थे निलंबित

अमरोहा: किराए के मकान में पड़ा मिला हेड कांस्टेबल का शव

अमरोहा, अमृत विचार। बीमारी के चलते हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। उनका शव किराए के मकान में पड़ा मिला। वह लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर से पीड़ित थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में मुरली सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे प्रमोद कुमार दिसंबर 1991 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। पदोन्नत होने के बाद हेड कांस्टेबल बने प्रमोद कुमार की तैनाती अमरोहा पुलिस लाइन में थी। वर्तमान में वह किसी मामले में निलंबित चल रहे थे।

वह अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला रफातपुरा में किराए के मकान में अकेले रहते थे। पुलिस के मुताबिक प्रमोद कुमार लंबे समय से शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह पड़ोसी सबमर्सिबल चलाने घर पहुंचा तो प्रमोद कुमार अचेत अवस्था में पड़े मिले।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में प्रमोद कुमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सतीश चंद पांडे, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने मौका मुआयना किया। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों सौंप दिया। मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: तिगरी में गंगा खतरे के निशान से डेढ़ मीटर दूर, बिजनौर बैराज से और छोड़ा गया 1.79 लाख क्यूसेक पानी